मंगलवार, 17 नवंबर 2020

तेजपत्ता के औषधीय और लाभदायी गुण -

                  तेजपत्ता(Bay leaf)

शास्त्रों के अनुसार तेज पत्ता को संस्कृत में श्लोक के रूप में वर्णित किया गया है।
                      "पंत्राणा श्रेष्ठ इंद पत्रम।"
ये सब पत्तों में श्रेष्ठ होता है। इसीलिए इसका नाम तेजपत्ता पड़ गया। तेजपत्ता बहुत ही उपयोगी होता है। तेजपत्ता आपके घर में रसोई में बनने वाली सब्जी पकवान इत्यादि में प्रयोग के अलावा आपकी सुंदरता को बढ़ाने के उपचार में भी किया जाता है।

तेजपत्ता का त्वचा में औषधीय फायदा -

तेजपत्ता का इस्तेमाल आप अपने चेहरे के कील मुँहासे, दाग धब्बे और चेहरे की चमक को बढ़ाने में काफी उपयोगी है। इसके लिए आप तेजपत्ता को पानी में उबालकर इस पानी अपने चेहरे को धोते है। तो ये आपके चेहरे को साफ और चेहरे से दाग धब्बों को मिटा देगा।
                    

तेजपत्ता का बालों में प्रयोग-

1-बालों को नर्म, चमकदार एवं मुलायम बनाने के लिए तेजपत्ता का उपयोग कर सकते हैं। और ये बहुत ज्यादा असरदार होता है। इसके लिए आप तेजपत्ता को तेल में डालकर तेल को उबाल लें। और उस तेल को छानकर बालों में उपयोग करें तथा दिन में बालों की दो या तीन बार मसाज करें।
ऐसा करने से आपके बाल बहुत ज्यादा नर्म और चमकदार हो जाएंगे।

तेजपत्ता का दांतों में उपयोग - 

तेजपत्ता को अगर आप दंत मंजन की तरह इस्तेमाल करते है। तो यह आपके दांतों की सफ़ेदी और दांतों की चमक के लिए फायदेमंद है। और ऐसा करने से आपके दांतों की चमक के साथ ही साथ oral problem से भी छुटकारा मिलता है। इसका प्रयोग आप सिर्फ सप्ताह में एक बार भी कर सकते हैं।                

तेजपत्ता के औषधीय उपयोग पेट संबंधी रोगों में

चाय में तेजपत्ता का इस्तेमाल करके कब्ज, एसिडिटी और मरोड़ जैसी समस्याओं से राहत पा सकते हैं। 
तेजपत्ता को उबालकर उस पानी को ठंडा करके पीने से किडनी की स्टोन और किडनी से जुड़ी समस्याओं से राहत पा सकते हैं। 

तेजपत्ता के औषधीय गुण-

1-रुक - रुक कर बोलने वाले या हकलाने वाले व्यक्ति को तेजपत्ता जीभ के नीचे रखकर चूसना चाहिए इससे हकलाना एवं तुतलाना दूर हो जाता है। 
2-तेजपत्ता का चूर्ण बनाकर खाने से पेशाब में शुगर बनना रुक जाता है। इससे मधुमेह में भी लाभ मिलता है। 
3-तेजपत्ता के तेल की कुछ बूंदे को पानी में मिलाकर पीने से अच्छी नींद आती है।
4-तेजपत्ता का उपयोग सर्दी, खांसी, जुकाम, गले की खंरास तथा chest problem, अस्थमा आदि परेशानी में तीन से चार तेजपत्ता को पानी में उबालकर प्रयोग करने से लाभ मिलेगा। 
5-तेजपत्ता में Anti-inflammatory तत्व पाए जाते है तो जोड़ों के दर्द में बहुत लाभदायक होता है। 
तेजपत्ता में बहुत से आयुर्वेदिक गुण होते हैं।

नीम के औषधीय गुण एवं फायदे - - - - - -

नीम के औषधीय गुण एवं फायदे - - -   नीम भारत वर्ष का बहुत ही चर्चित और औषधीय वृक्ष माना जाता है ये भारत वर्ष में कल्प - वृक्ष भी माना जाता है...